म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले अनिवार्य होगा केवाईसी वेरिफिकेशन

Jitendra Kumar Sinha
0





भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड निवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सेबी ने प्रस्ताव रखा है कि अब म्यूचुअल फंड फोलियो खोलने या पहली बार निवेश करने से पहले निवेशक का केवाईसी (Know Your Customer) वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से पूरा होना चाहिए। यह नया नियम निवेशकों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) दोनों के लिए लेन-देन की प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाएगा।

सेबी ने म्यूचुअल फंड फोलियो खोलने की प्रक्रिया को मानकीकृत (Standardized) करने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत अब कोई भी नया निवेशक तब तक म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकेगा जब तक उसकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी तरह से केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA) द्वारा सत्यापित न कर दी जाए।

पहले, कई बार निवेशक अधूरी या आंशिक केवाईसी के साथ भी फोलियो खोल लेते थे, जिससे आगे चलकर लेन-देन, रिडेम्पशन या क्लेम से जुड़ी परेशानियां उत्पन्न होती थी। सेबी के इस नए प्रस्ताव से ऐसी समस्याओं पर अंकुश लगेगा।

म्यूचुअल फंड निवेश में केवाईसी प्रक्रिया का उद्देश्य निवेशक की पहचान और उसके पते की पुष्टि करना होता है। यह न केवल धोखाधड़ी रोकने के लिए आवश्यक है, बल्कि धनशोधन (Money Laundering) और गैरकानूनी लेन-देन से बचाव का भी एक अहम साधन है।

सेबी के अनुसार, कई निवेशकों के रिकॉर्ड में असंगति या अपूर्णता के कारण फोलियो निष्क्रिय (Inactive) हो जाता है या अनक्लेम्ड अमाउंट की समस्या बढ़ जाती है। जब केवाईसी पूरी तरह से सत्यापित होगी, तो निवेशक का डेटा सुरक्षित रहेगा और भविष्य में लेन-देन बिना किसी बाधा के पूरे किए जा सकेंगे।

निवेशक को हर बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक बार वेरिफाइड केवाईसी सभी फंड हाउस में मान्य रहेगी। फर्जी खातों और अनधिकृत निवेश की संभावना कम होगी। डिजिटल वेरिफिकेशन से लेन-देन की गति बढ़ेगी। निवेशक का रिकॉर्ड स्पष्ट रहेगा, जिससे भविष्य में क्लेम की दिक्कतें नहीं होगी।

सेबी का यह कदम भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग को और अधिक विश्वसनीय बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। वर्तमान में देश में 15 करोड़ से अधिक म्यूचुअल फंड फोलियो सक्रिय हैं, और तेजी से बढ़ती निवेशक संख्या को देखते हुए केवाईसी की प्रक्रिया का मानकीकरण समय की मांग है।

यह प्रस्ताव लागू होने के बाद, निवेशक के लिए यह जरूरी होगा कि वे अपने केवाईसी वेरिफिकेशन को समय रहते पूरा कर लें ताकि निवेश के अवसरों में कोई बाधा न आए।

सेबी का नया प्रस्ताव म्यूचुअल फंड निवेश के क्षेत्र में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाने वाला कदम है। इससे निवेशकों को जहां सुरक्षा और सुविधा मिलेगी, वहीं एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए संचालन प्रक्रिया भी सरल होगी। यह पहल भारत के वित्तीय बाजार को और अधिक संगठित, जिम्मेदार और निवेशक-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top