बिहार चुनाव में 17 नई पहल, देश भर में होंगी लागू; CEC ने बताया क्या हो रहे हैं बदला

Jitendra Kumar Sinha
0

 



बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने 17 नई पहल की ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह 17 नई पहल, बिहार चुनाव में लागू होंगी। बिहार चुनाव के बाद इन्हें देश भर में लागू किया जाएगा।


मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इन बदलावों के तहत, एक पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। इसके अलावा एक अहम बदलाव यह भी है कि अब मोबाइल फोन बूथ तक ले जा सकेंगे। फोन बाहर जमा कर वोट डालेंगे और वापस लौटते समय वहां से ले सकेंगे।


उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नए जुड़े हैं या फिर जिनके पते आदि बदल गए हैं, उन्हें नए वोटर आईडी कार्ड दिए गए हैं। इस तरह 14 लाख मतदाता नए हैं और इन सभी को वोटर आईडी दिए गए हैं।


इसके अलावा अब पोलिंग बूथ से 100 मीटर दूर तक उम्मीदवार कैंप लगाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के पास कुल 40 ऐप्स हैं, ये सभी ECINET पर उपलब्ध हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब ECINET के माध्यम से BLO से संपर्क किया जा सकेगा। इसके अलावा निर्वाचन आयोग से बात करने के लिए 1950 डायल कर सकते हैं। इस नंबर को डायल करने से पहले +91 लिखना है और संबंधित एरिया का एसटीडी कोड लिखना है। फिर 1950 डायल करना है। मतदाता 243 ERO और पटना में CEO से भी संपर्क कर सकते हैं।


इसके अलावा हर सीट पर एक पर्यवेक्षक (Observer) होगा। यह जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। जो अलग-अलग राज्यों से आएंगे। इनके नंबर भी ECINET और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।


मुख्य election आयुक्त ने बताया कि EVM में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को लेकर शिकायत थी। इसलिए निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि EVM में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन होगी और क्रम संख्या का फॉन्ट बड़ा होगा।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग और पारदर्शिता के लिए तय किया है कि मतगणना में EVM के अंतिम दो दौर से पहले डाक मतपत्रों की गिनती करना अनिवार्य होगा


ये हैं सभी 17 बदलाव / पहल

  • मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा।

  • सभी पोलिंग बूथों पर 100% वेबकास्टिंग

  • मतदाताओं के मोबाइल फोन जमा करने के काउंटर

  • EVM / बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो

  • बूथ-लेवल अधिकारियों (BLOs) और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण

  • विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का सफल समापन।

  • डिजिटल इंडेक्स कार्ड का शीघ्र वितरण।

  • वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म (ECINET व अन्य सेवा केंद्र)।

  • वोटर आईडी कार्ड का 15 दिनों में वितरण

  • बूथ-लेवल अधिकारियों के लिए पहचान पत्र (ID Card) जारी करना।

  • Form 17C और EVM में विसंगति आने पर VVPAT की गिनती

  • डाक मतपत्रों (Postal Ballots) की प्रारंभिक गणना

  • हाई-राइज सोसाइटियों में अतिरिक्त बूथ बनाना।

  • 100 मीटर तक उम्मीदवार कैंप लगाने की अनुमति।

  • राजनीतिक दलों के BLA का उपयोग / सुविधा देना।

  • पुलिस अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण

  • पोलिंग और गिनती स्टाफ का पारिश्रमिक दोगुना करना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top