बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) — LJP-R — ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने की बात हो रही है।
बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और इसकी अध्यक्षता बिहार चुनाव के प्रभारी सांसद अरुण भारती करेंगे। बैठक में LJP-R के सभी शीर्ष पदाधिकारियों — सांसद, चुनाव सह-प्रभारी, महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष आदि — को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
इस बैठक की पृष्ठभूमि में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध है। खबरों के अनुसार, LJP-R को 20–22 सीटें देने का प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन चिराग पासवान 36–40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।
चिराग पासवान ने कहा है कि वे “सही समय पर सही निर्णय” लेंगे और उनकी एकमात्र मांग बिहार और बिहारी हितों की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय व्यक्तिगत नाराजगी या पदों की लालसा पर नहीं आधारित है।
पूरी स्थिति साफ नहीं है — इस बैठक के बाद यह स्पष्ट होगा कि LJP-R अपनी मांगों पर किस तरह रुख अपनाएगा और एनडीए के भीतर गठबंधन समीकरण किस तरह आकार लेंगे।
