पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन शुरू, NDA-महागठबंधन में सीट बंटवारे की सियासी जंग जारी

Jitendra Kumar Sinha
0

 



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पहली फेज की प्रक्रिया आज शुरू हो गई है, जिसमें 121 सीटों के लिए नामांकन दाखिले की शुरुआत हुई है। नामांकन पत्र 17 अक्टूबर तक जमा किए जा सकते हैं। सीट-बंटवारे की चर्चाएँ दोनों बड़े गठबंधन — एनडीए और महागठबंधन — में अभी भी जारी हैं और अंतिम मोड़ पर पहुंची हैं। एनडीए में दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक घटक दलों ने अधिकांश सीटों पर सहमति बना ली है और 11 अक्टूबर को यह सार्वजनिक रूप से घोषित की जा सकती है। बीजेपी ने इसमें अगुवाई करते हुए सहयोगी दलों से बातचीत की है, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 25–26 सीटें मिलने का प्रस्ताव है, वहीं जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भी सीटों की पेशकश की गई है। महागठबंधन की ओर से राजद, कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी के बीच अभी भी कुछ सीटों पर मतभेद बने हुए हैं — विशेष रूप से उन विधानसभा क्षेत्रों पर जहां दोनों दलों की दावेदारी है।


नामांकन केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का आदेश जारी किया गया है — प्रत्याशी, प्रस्तावक और सीमित संख्या में अन्य लोग ही केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया को वीडियो रिकॉर्ड करने का निर्देश भी दिया है। दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी ने पहली सूची में 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिससे वह चुनावी समीकरण में सक्रिय हिस्सा लेने जा रही है।


पहले दिन कुछ उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कर दिया है। एक दिलचस्प घटना यह रही कि एक “लालू प्रसाद यादव” नामक व्यक्ति ने नामांकन किया — हालांकि यह आरजेडी के लालू यादव नहीं, बल्कि नाम साझा करने वाला एक अन्य व्यक्ति है जो मर्हौरा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है।


समग्र रूप से, इस लाइव अपडेट के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया एक निर्धारित समय सारणी पर चल रही है, दोनों गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर आखिरी दौर की चर्चाएँ हो रही हैं, और नए दलों की भागीदारी और उम्मीदवारों की घोषणा इस लड़ाई में नए आयाम जोड़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top