जन सुराज पार्टी की पहली सूची से बिहार की सियासत में हलचल, 51 उम्मीदवारों में शिक्षक, पूर्व अफसर और समाजसेवी शामिल

Jitendra Kumar Sinha
0

 



जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की है, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मची है। पार्टी ने 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, आरा, सोनपुर आदि शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कई जगह भाजपा और कुछ जगह जदयू के लिए यह चुनौती बन सकती है क्योंकि जसुपा ने उन क्षेत्रों को चुना है जहाँ पिछली बार भाजपा ने कम मतों से जीत दर्ज की थी। पार्टी ने स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली और सामाजिक सरोकार वाले लोग चुने हैं, जिससे भाजपा के वोटो की सेंध लगने की संभावना है। भाजपा का कहना है कि उसका संगठन मजबूत हैं, लेकिन राजनीतिक समीकरण बताते हैं कि त्रिकोणीय लड़ाई कई सीटों पर भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।


ज्ञात उम्मीदवार नाम एवं सीटें (जन सुराज पार्टी)


  • जगरिति ठाकुर — मोरवा (Samastipur)

  • लता सिंह — अस्थावन (Nalanda) 

  • पूर्व MLA किशोर कुमार मुन्ना — साहर्सा 

  • KC सिन्हा — कुम्हरार, पटना ( गणितज्ञ ) 

  • रितेश रंजन पांडे — कर्गहर (Rohtas) 

  • Pritti Kinnar — भोरे (Gopalganj), त्रि-लिंग (तीसरे लिंग) प्रतिनिधि 

  • RK मिश्रा (पूर्व IPS अफ़सर) — दारभंगा

  • RCP सिंह की बेटी — (सीट नहीं स्पष्ट) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top