बिहार में मौसम का कहर: तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट, तेज आंधी-बिजली और भारी बारिश की चेतावनी

Jitendra Kumar Sinha
0

 



बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम बिगड़ने वाला है। India Meteorological Department (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए 30 और 31 अक्टूबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से अति भारी वर्षा, तेज हवा, और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा शामिल है।


बंगाल की खाड़ी में उठे तूफानी दौर-अंदाज़ (चक्रवात) के प्रभाव से दक्षिण-बिहार, उत्तर-बिहार और सीमांचल के कुछ जिलों में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


आज 29 अक्टूबर को 25 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट था, जिनमें गुयाजी, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण आदि शामिल हैं। इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना के साथ बिजली गिरने व तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है।

 
30 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट विशेष रूप से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा व सुपौल में जारी किया गया है — इन जिलों में अति-भारी वर्षा का अधिक जोखिम है। अन्य जिलों में अभी येलो अलर्ट है।

 
31 अक्टूबर को भी सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिलों में ऑरेंज अलर्ट है; अन्य जिलों में आंधी-बारिश-बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी रहेगा।


1 नवंबर से राज्य में बारिश-संबंधित गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है; लेकिन सीमांचल एवं पूर्वी बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश बनी रह सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top