बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर उठ रहे सवालों के बीच एनडीए ने पलटवार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार तेज-तर्रार रैलियों में भाग ले रहे हैं, इसलिए उनकी सेहत पर प्रश्न उठाना बेमानी है।
अमित शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि नीतीश कुमार रोजाना करीब चार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, उसमें उन्हें ढाई-तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है और हर सुबह सीढ़ियाँ चढऩी पड़ती हैं — ऐसे में उनका स्वास्थ्य ठिक है, सवाल कहां से उठता है।
वहीं संजय झा, जे॰डी॰यू के कार्यकारी अध्यक्ष, सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं कि नीतीश कुमार ने सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक नालन्दा जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कार द्वारा यात्रा कर हर क्षेत्र में एक-एक जनसभा की। उन्होंने कहा कि बिना थके-बिना रुके इतनी बड़ी चुनावी मुहिम चलाना प्रेरणादायी है।
उनका कहना था कि इस तरह की सक्रियता देखने के बाद एनडीए की विजय की संभावनाओं और मजबूत हुई हैं। इस दौरान क्षेत्रवासियों का नेताओं के प्रति उत्साह भी स्पष्ट दिखाई दिया।
इस प्रकार विपक्ष द्वारा उठाये गए मुख्यमंत्री की सेहत संबंधी सवालों को एनडीए ने सक्रिय चुनावी अभियान के आंकड़ों से खारिज किया है।
