पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान कमेंट्री करते समय विवादों में फंस गईं। बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान महिला टीम के मैच के दौरान उन्होंने क्रिकेटर नतालिया परवेज को “आजाद कश्मीर” से बताया। शुरू में उन्होंने सिर्फ “कश्मीर” कहा था, लेकिन बाद में सुधार करते हुए “आजाद कश्मीर” जोड़ दिया। यही बात फैंस की नजरों में आ गई और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
आईसीसी से उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग उठी। विवाद बढ़ने पर सना मीर ने X (पूर्व ट्विटर) पर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि उनकी टिप्पणी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, जबकि उनका किसी को ठेस पहुँचाने या राजनीतिक बयान देने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खेल से जुड़े लोगों पर इस तरह का अनावश्यक दबाव डाला जाता है और उन्हें सार्वजनिक रूप से सफाई देनी पड़ती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी मंशा केवल खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि बताने की थी, न कि किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने की।
