बिहार चुनाव 2025 में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में हलचल बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी को गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ना है, लेकिन वो उन्हें अभी तक “मन मुताबिक” सीट नहीं दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्हें 25–26 सीटें देने की बात हो रही है, लेकिन असल विवाद तीन खास विधानसभा सीटों—मटिहानी, सिकंदरा, और गोविंदगंज—को लेकर है, जिन्हें वह विशेष रूप से चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है ये सीटें उनकी पार्टी की प्राथमिक और ऐतिहासिक जीत की थीं। साथ ही, उन्होंने सीटों के अतिरिक्त राज्यसभा, MLC, और किसी आयोग अध्यक्ष पद की मांग भी की है।
चिराग पासवान का बड़ा बयान: एनडीए में सीट बंटवारे पर नाराज़गी, मटिहानी सीट को लेकर तनातनी तेज़
अक्टूबर 09, 2025
0
Tags
