मुकेश सहनी ने कहा— बिहार चुनाव 2025 में नहीं लड़ूंगा, लक्ष्य डिप्टी सीएम बनना है

Jitendra Kumar Sinha
0

 



विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने साफ कह दिया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में खुद हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बजाय उन्होंने यह तर्क दिया कि उनका लक्ष्य डिप्टी सीएम पद हासिल करना है, अत्यंत आवश्यक समझते हुए कि वह राज्यसभा सदस्य नहीं बनना चाहते।


पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सहनी दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट से नामांकन करेंगे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, राजनीतिक समीकरणों ने रूप बदला। अंततः सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि अब वह उम्मीदवार नहीं होंगे, बल्कि अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।


उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे डिप्टी सीएम बनेंगे। इस बीच, पार्टी सूत्रों का कहना है कि यदि सहनी विधायक नहीं बनते, तो संभव है कि वे विधान परिषद (MLC) या अन्य मार्ग से सरकार का हिस्सा बनने की योजना करें।


VIP के प्रवक्ता ने बताया कि गठबंधन में उन्हें 15 सीटें दी गई हैं। साथ ही, राजद ने वीआईपी को एक राज्यसभा और दो विधान परिषद की सीटें देने का आश्वासन दिया है। इस तरह, सहनी का रुख साफ है — वो चुनाव मैदान में नहीं, बल्कि सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका में — लेकिन विधायक नहीं — बने रहने की रणनीति पर डटे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top