धनतेरस पर सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। देश के कई शहरों में 24 कैरेट सोने का दाम ₹13,200 प्रति ग्राम के करीब पहुँच गया है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ आदि स्थानों में रेट में तेज बढ़ोतरी हुई है।
MCX पर 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए ₹1,25,957 तक पहुँच गया, जबकि IBJA में ये कीमत ₹1,30,874 हो गई — यानी लगभग ₹3,627 का इजाफा।
चांदी में भी हल्की तेजी से रुझान बना, MCX पर चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम ₹1,57,300 रही और IBJA पर ₹1,71,275।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत में त्योहारी मांग ने सोने-चांदी दोनों की कीमतों को सहारा दिया है।
