फिल्मों की दुनिया कभी थमती नहीं। जैसे मुंबई की रातों में ट्रेनें भागती रहती हैं, वैसे ही कहानियां भी लगातार स्क्रीन पर उतरती रहती हैं। ओटीटी पर इस हफ्ते पहुंची “बागी 4”l उसी रफ्तार का हिस्सा है। सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई करने के बाद, यह टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्शन फिल्म अब घर-घर की स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है।
फिल्म में रॉनी नाम का एक बहादुर ऑफिसर है, रॉनी (टाइगर श्रॉफ) एक मिशन के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हो जाता है और सात महीने तक कोमा में रहता है। नींद जिस दिन खुलती है, दुनिया बदल चुकी होती है और दुश्मन उससे दो कदम आगे खड़े मिलते हैं। टाइगर-स्टाइल एक्शन और बदले की आग से भरा तूफानी सफर है। कहानी में मोड़ ऐसे-ऐसे आते हैं जैसे बाइक स्टंट में अचानक से लगा फ्लिप और दर्शक लगातार सोचते रहते हैं, "अगला वार कहाँ से पड़ेगा?" टाइगर श्रॉफ अपने खास अंदाज में लौटे हैं। उनका हर किक और हर छलांग स्क्रीन को बिजली जैसा एहसास देती है।
फिल्म में संजय दत्त का दमदार व्यक्तित्व है। हरनाज संधू और सोनम बाजवा की मौजूदगी कहानी को न सिर्फ खूबसूरती देती है बल्कि भावनाओं का ताना-बाना भी मजबूत करती है। श्रेयस तलपड़े और पवन शंकर अपने किरदारों में सहज नजर आते हैं। जो दर्शक थ्रिल, हाई-वोल्टेज एक्शन और बदले की कहानी पसंद करते हैं, यह फिल्म उनके लिए है। “बागी 4” ऐसी फिल्म है जो दिमाग को सोचने से ज्यादा आंखों और कानों को महसूस करने का मौका देती है।
