जीवन एव सृजन का प्रतीक है - मतेरा का ‘ट्री ऑफ लाइफ’

Jitendra Kumar Sinha
0




इटली के दक्षिणी हिस्से में बसे प्राचीन और रहस्यमयी शहर “मतेरा”  की पहचान उसके गुफानुमा घरों, ऐतिहासिक गलियों और कलात्मक धरोहरों से होती है। इन्हीं धरोहरों में एक है,  कांस्य से निर्मित अद्भुत ‘ट्री ऑफ लाइफ’, जो न केवल एक मूर्ति है, बल्कि जीवन, सृजन और मानवता के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है।

मतेरा के हृदय स्थल पर स्थित यह प्रतिमा अपने आप में एक दार्शनिक कथा समेटे है। कांस्य की चमक में उकेरी गई इस वृक्षाकृति की जटिल शाखाएं और जड़ें मानव जीवन के विविध रूपों को दर्शाता है। इसकी शाखाएं ऊपर की ओर फैली हुई हैं, जो विकास, ज्ञान और चेतना की उड़ान का संकेत देती हैं, जबकि इसकी जड़ें धरती की ओर जाती हैं, यह संकेत है कि चाहे हम कितनी भी ऊँचाई पर पहुँच जाएँ, पहचान धरती और प्रकृति से जुड़ी रहती है।

‘ट्री ऑफ लाइफ’ केवल एक मूर्ति नहीं है, बल्कि अस्तित्व का दार्शनिक प्रतीक है। हर शाखा जीवन की विविध कहानियों का प्रतिनिधित्व करती है प्रेम, संघर्ष, सृजन, और पुनर्जन्म। इसकी आकृति यह सिखाती है कि जैसे वृक्ष हर वसंत में फिर से हरा होता है, वैसे ही जीवन में हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत है। यह पुनर्जन्म की अवधारणा मानव सभ्यता की सबसे पुरानी और सबसे सुंदर मान्यताओं में से एक है।

मतेरा, जो कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, सदियों से मानव बस्तियों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का केंद्र रहा है। ‘ट्री ऑफ लाइफ’ उसी सांस्कृतिक विरासत का विस्तार है,  यह विभिन्न सभ्यताओं के बीच जुड़ाव और मानवता की साझा जड़ों का प्रतीक है। इस मूर्ति की हर वक्ररेखा, हर नक्काशी उस विश्वास को जीवित रखती है कि कला केवल देखने की वस्तु नहीं है, बल्कि आत्मा को छूने वाला अनुभव है।

यह प्रतिमा यह भी याद दिलाती है कि जीवन और प्रकृति के बीच अटूट संबंध है। जैसे वृक्ष अपनी जड़ों से जल और पोषण पाकर फलता-फूलता है, वैसे ही मानव भी अपनी संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों से ऊर्जा ग्रहण करता है। ‘ट्री ऑफ लाइफ’ सिखाता है कि सृजन का मूल तत्व संतुलन है, प्रकृति के साथ, समाज के साथ और स्वयं के भीतर।

मतेरा का ‘ट्री ऑफ लाइफ’ इस बात का साक्ष्य है कि कला केवल सृजन नहीं है, बल्कि आत्मा का विस्तार है। सूर्य की किरणों में दमकती यह कांस्य प्रतिमा यह एहसास कराती है कि जीवन की सुंदरता उसकी जटिलता में छिपी है, हर शाखा, हर पत्ती, हर जड़ में एक कहानी है, जो बताती है कि सृजन और स्थायित्व ही मानवता की सबसे गहरी अभिव्यक्तियां हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top