राजधानी गांधी मैदान, पटना में दस वर्ष बाद आयोजित होने जा रहा है सरकार-शपथग्रहण समारोह, जहाँ अधिकारी-कर्मचारियों की सभी छुट्टियाँ २० नवम्बर तक रद्ध कर दी गई हैं। राज्य सरकार के नए कार्यकाल के शुभारंभ के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व अन्य एजेंसियों ने पहले दिन ही मैदान में ज़ोन विभाजन, मुख्य मंच की तैयारियाँ, बैरिकेडिंग, मीडिया व अतिथि क्षेत्र निर्धारित करना, पेयजल-स्टॉल व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था जैसी तमाम तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। समारोह में मौजूद अतिथियों के लिए विशेष मार्ग बनाए जा रहे हैं और सुरक्षा कर्मियों ने वीवीआईपी मानक के अनुरूप इंतज़ाम सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रशासन ने बताया कि नए मंत्रिमंडल की शपथ-ग्रहण प्रक्रिया में सभी विभाग समन्वित रूप से जुटे हैं और समारोह को भव्य, सुरक्षित व सुचारू तरीके से आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है। समारोह से पहले हुए निरीक्षण में प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, रेंज आईजी जीतेन्द्र राणा तथा जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने उपस्थित एजेंसियों को दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम की टीमों ने मैदान में सफाई अभियान चलाया और सार्वजनिक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। यह समारोह पिछले समारोह के बाद — जो वर्ष २०१५ में गांधी मैदान में हुआ था — फिर से इसी स्थान पर हो रहा है, कोरोना-काल में राजभवन में आयोजित होने के बाद। समारोह की तैयारियों के दबाव में जिले के तमाम अधिकारियों को २० नवम्बर तक अवकाश व रोक के आदेश जारी कर दिए गए हैं, और यदि किसी अधिकारी को विशेष परिस्थितियों में छुट्टी लेना हो तो उसे वरिष्ठ प्रभारी के माध्यम से आवेदन करना होगा।
दस साल बाद गांधी मैदान में शपथग्रहण, अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द—पटना में तैयारियाँ तेज़
नवंबर 18, 2025
0
Tags
