अभिनेता Govinda मंगलवार रात अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके वकील एवं करीबी मित्र Lalit Bindal ने पुष्टि की है कि दूसरी-मध्य रात्रि में इस घटना के बाद अभिनेता को मुंबई के CritiCare Hospital (जूहू) ले जाया गया।
उनका कहना है कि सभी जरूरी परीक्षण किए जा चुके हैं और न्यूरोलॉजिस्ट की राय का इंतजार है। फिलहाल गोविंदा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
जबकि उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन फिल्म-इंडस्ट्री व फैन्स के बीच चिंता है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
