बिहार एग्जिट पोल 2025: एनडीए को बढ़त, महागठबंधन को झटका – कड़ा मुकाबला जारी

Jitendra Kumar Sinha
0

 



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल नतीजों ने राज्य की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत दिए हैं। विभिन्न चैनलों और एजेंसियों द्वारा जारी सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन को बहुमत के करीब या उससे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को लगभग 131 से 157 सीटें, महागठबंधन को 80 से 93 सीटें और अन्य दलों व निर्दलीयों को 3 से 6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।


एग्जिट पोल्स से स्पष्ट है कि इस बार मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा-जेडीयू गठबंधन और राजद-कांग्रेस महागठबंधन के बीच है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हैं, जबकि तेजस्वी यादव की अगुवाई में आरजेडी भी पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है।


कुछ सर्वेक्षणों में हालांकि महागठबंधन के पक्ष में भी रुझान दिखे हैं, जिनमें आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को 130 से 140 सीटें और एनडीए को 100 से 110 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इन नतीजों से यह स्पष्ट होता है कि इस बार का चुनाव बेहद करीबी मुकाबले वाला है और वोटों का बंटवारा सभी प्रमुख गठबंधनों के बीच लगभग समान अनुपात में हुआ है।


राज्य में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ था और मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा। यह माना जा रहा है कि युवाओं और पहली बार वोट देने वालों ने इस बार चुनाव की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाई है।


अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना होगी और तय होगा कि बिहार में फिर नीतीश कुमार की वापसी होती है या तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन का नया अध्याय शुरू होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top