दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गॉलर शहर के ऊपर ग्लाइडर विमान को 45 बार घुमाकर (उड़ाकर) रेकॉर्ड बनाया पिता-पुत्र की जोड़ी।
पिता डेविड स्कचिंग्स ने अपने 50वें जन्मदिन से पहले 16 वर्षीय बेटे मैक्स के साथ एक ग्लाइडर में उड़ान भर कर लगातार 45 इनसाइड लूप (हवा में बार-बार घुमाना) करते हुए नया गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया है।
ग्लाइडर एक तरह का हवाई जहाज होता है, जिसमें इंजन नहीं रहता है और उड़ने के लिए हवा के प्रवाह का उपयोग करता है।
पिता-पुत्र की जोड़ी ने स्कचिंग्स द्वारा 2001 में बनाया गया 24 इनसाइड लूप का रेकॉर्ड को, लगातार 45 इनसाइड लूप घुमाकर (उड़ाकर) तोड़ दिया है।
—————-
