पायलट बिना पासपोर्ट लिए ही शंघाई के लिए उड़ान भरा - बीच रास्ते में उतरा विमान

Jitendra Kumar Sinha
0

 



वाशिंगटन (अमरीका) से चीन जा रही उड़ान में,  उस वक्त अजीब व गरीब स्थिति बन गई, जब विमान उड़ा रहा पायलट को पता चला कि वे अपना पासपोर्ट घर पर ही छोड़कर आ गया है और विमान उड़ा रहा है। ऐसी घटना 22 मार्च को घटी थी। बिना पासपोर्ट के पायलट उड़ान संख्या-198 को लॉस एंजिल्स से दोपहर 2 बजे शंघाई के लिए रवाना हुआ था, जिस पर 257 यात्री सवार थे। 


उड़ान भरने के दो घंटे बाद पायलट को अहसास हुआ कि उनका अपना ही पासपोर्ट घर छूट गया है। ऐसी स्थिति में उन्होंने विमान को सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया, जहां शाम 5 बजे प्लेन लैंड की और यहां नए चालक दल (पायलट) की व्यवस्था की गई।

—————


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top