कानून तोड़ने वालों पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी। अशांति के लिए भारत आने वालों से सरकार कठोरता से निपटेगी। लेकिन भारत में व्यापार, शिक्षा और शोध के लिए आने वालों का सरकार स्वागत करेगी। उक्त बातें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए कही थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि घुसपैठ करने वालों को रोका जाएगा और नागरिकता उन्हें ही मिलेगी, जिन्होंने पड़ोसी देशों में, विभाजन की विभीषीका झेली है और अत्याचारों का सामना किया है। उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा था कि प्रवासन नीति कठोरता और करुणा दोनों के भाव से बनायी गयी है। यदि बांग्लादेशी और रोहिग्या अशांति फैलाने के लिए आते हैं, तो फिर कठोरता से निपटा जायेगा। भारत में कौन आता है और कितने समय के लिए आता है, देश की सुरक्षा के लिए सरकार को यह जानने का अधिकार है।
———————
