पाकिस्तान ने अमरीकी संसद में सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की निंदा की है। हाल ही में अमरीकी संसद के निचली सदन में दक्षिण कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन और कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद जिमी पेनेटा ने 'पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट' पेश किया।
इस बिल में जनरल मुनीर पर राजनीतिक विरोधियों के उत्पीडन और जेलों में डालने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार, बिल पास होने पर सेना प्रमुख असीम मुनीर की अमरीका में एंट्री और बीजा रोका जा सकता है। बिल में उत्पीडन में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
-----------
