सांस्कृतिक चेतना का भव्य प्रतीक है ककनमठ मंदिर

Jitendra Kumar Sinha
0

 


 

मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अंतर्गत सिहोनिया नगर में स्थित ककनमठ मंदिर है, इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी के कच्छपधात शासक कीर्तिराज द्वारा किया गया था। मंदिर स्थापत्य कला एक अद्भुत है। 


वर्तमान समय में मंदिर अब खंडहर में परिवर्तित हो चुका है, लेकिन इसकी विशालता, पत्थर की जटिल नक्काशी और स्थापत्य की शैली आज भी मध्यकालीन भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि की झलक देती है।


ककनमठ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर उस समय की शिल्पकला का जीवंत उदाहरण है, जब पत्थरों को जोड़ने के लिए गारे या चूने की आवश्यकता नहीं होती थी। ककनमठ मंदिर समय की मार सहकर भी, अपनी मौन भव्यता से, इतिहास बयां करती है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top