चीन में दुनिया की पहली ह्यूमनीट बोट हाफमैन में, अवॉर्ड सेरेमनी से पहले, चार पैर वाले रोबोट्स में बीयरलीडर की तरह, नीक और रोमांच का अनोखा संगम देखने को मिला।
वीटिंग ई-टाउन डवलपमेंट एरिया में हुई इस रेस में, विवानगीग अल्ट्रा नामक रोबोट ने, जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, रेस की शुरुआत में एक रोबोट नियत्रण खो बैठा।
प्रदर्शन करते हुए रोबोट ने दर्शकों का मन मोहा। मैराथन में इंजीनियर भी अपने रोबोट्स के साथ दौड़ते नजर आए। इंसानों के साथ 21 ज्यूमनॉइड रोबोट्स ने, 21 किलोमीटर तक दौड़ लगाई। इनमें 120 सेमी से 18 मीटर तक ऊंचे रोबोट थे।
