न्यूयॉर्क सिटी की सबसे महंगी आवासीय संपत्ति बिकने को तैयार

Jitendra Kumar Sinha
0

 



अमरीका के  न्यूयॉर्क सिटी की सबसे महंगी आवासीय संपत्ति बिकने को तैयार है। मैनहट्टन की स्टाइनवे टावर की चोटी पर स्थित इस चार मंजिला भव्य पेंटहाउस की कीमत करीब 915.3 करोड़ रुपए (110 मिलियन डॉलर) रखी गई है। 


टावर की 80वीं से 83वीं मंजिल तक फैले इस 11,480 वर्गफुट के 'पेंटहाउस 80' से सेंट्रल पार्क और न्यूयॉर्क स्काईलाइन के शानदार दृश्य दिखाई देते हैं। यह पहले दो डुप्लेक्स 1,428 फीट ऊंची इमारत था, जिसे एक भव्य क्वाडप्लेक्स में बदला गया है।


यह टावर 1,428 फीट ऊंचा है और 'बिलियनेयर्स रो' पर स्थित है। 1,428 फीट ऊंची दुनिया की सबसे पतली इमारत का ऊंचाई-चौड़ाई अनुपात 24:1 है, जिससे यह अमरीका की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (1:3 अनुपात) की तुलना में भी कहीं अधिक पतली है।

———————-


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top