अंटार्कटिका के पास दुनिया का सबसे बडा हिमखंड ए23ए अब टुकड़ों में बिखरने लगा है, जिससे वहां रहने वाले लाखों पेंग्विनों और इंसानों को खतरा पैदा हो गया है।
नासा के एक्वा सैटेलाइट ने मॉडिस कैमरे से जो तस्वीरें ली हैं, उनमें इस विशाल हिमखंड के उत्तरी हिस्से से हजारों बर्फीले टुकड़े अलग होते दिख रहे हैं। ए23ए का आकार करीब 1400 वर्ग मील है।
----------
