पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच गीतकार जावेद अख्तर ने बहुत कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके पास जहन्नुम और पाकिस्तान जाने के बीच दो ही विकल्प हों, तो वह जहन्नुम को चुनेंगे।
सूत्रों के अनुसार, गीतकार जावेद अख्तर ने मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सच है कि मुझे खूब गालियां पड़ती हैं। एक तरफ कहते हैं कि तुम 'काफिर' हो और तुम 'जहन्नुम' (नरक) जाओगे और दूसरी तरफ कहते हैं कि तुम जिहादी हो और तुम्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब, अगर मेरे लिए यही दो विकल्प हैं, तो मैं जहन्नुम जाना पसंद करूंगा।
-----------
