बिहार के पटना स्थित बांस घाट विद्युत शवदाह गृह, पार्क और श्मशान घाट की जमीन पर जिला परिषद ने दावा किया है। दावा में कहा गया है कि इस इलाके में लगभग 7 एकड़ जमीन उसकी है, जिसमें आधे से अधिक पर अवैध तरीके से मकान और दुकान बने हुए है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दूसरे दिन भी इस इलाके में अतिक्रमित भूमि के खिलाफ बुलडोजर चला और कब्जा हटाने के लिए कई मकान तोड़े गए।
पटना के दुजरा मौजा में जिला परिषद ने जब मापी कराई तो पता चला कि मौजा के खेसरा संख्या 37 और 45 में विद्युत शवदाह गृह और पार्क बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त जिला परिषद् की जमीन पर पंप हाउस और स्कूल भी बने हुए मिले। दुजरा मौजा में मापी के बाद पता चला कि मामला खेसरा संख्या 56 और 127 में मंदिर, मजार और बुडको का पंप हाउस है। खेसरा 127 में एक सरकारी स्कूल भी चल रहा है।
डीडीसी समीर सौरभ ने बताया है कि सरकारी संरचनाओं के निर्माण को लेकर, जिला परिषद को संबंधित विभाग या संस्थान की ओर से, एनओसी प्राप्त किया गया है।
————————-
