पटना साहिब में इन्दिरा आईवीएफ का नया सेंटर हुआ शुरू

Jitendra Kumar Sinha
0




अब संतान की चाहत रखने वाले दंपत्तियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। देश के अग्रणी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट नेटवर्क इन्दिरा आईवीएफ ने अपना 13वां बिहार सेंटर पटना साहिब में शुरू कर दिया है। यह सेंटर पटना साहिब के रुद्र एमके टॉवर, पैजावा (एनएच-30) में स्थित है और अब पूर्वी बिहार के हजारों परिवारों को संतान सुख की नई राह दिखाने को तैयार है।

इस अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेंटर का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, पटना साहिब के विधायक बीरेन्द्र कुमार और आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. शशांक शेखर सिन्हा (आईएएस) की उपस्थिति में हुआ।

स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने इस पहल को पूर्वी बिहार के दंपत्तियों के लिए वरदान करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे समाज में न सिर्फ जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि इलाज की गुणवत्ता और सुलभता भी सुनिश्चित होगी।

विधायक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि, “अब हमारे क्षेत्र के लोगों को संतान उपचार के लिए बाहर के बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।” उन्होंने इसे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक बड़ा कदम बताया।

डॉ. शशांक शेखर सिन्हा ने कहा, “सशक्त और जागरूक समाज की नींव एक स्वस्थ परिवार से पड़ती है। यह नया सेंटर उस दिशा में एक सकारात्मक पहल है।”

इन्दिरा आईवीएफ बिहार हेड डॉ. दयानिधि कुमार और सेंटर हेड डॉ. फातिमा अनीस ने संयुक्त रूप से कहा कि पटना साहिब का यह नया सेंटर सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत नहीं होगा, बल्कि मरीजों को सम्मान और संवेदनशीलता भरा वातावरण भी प्रदान करेगा। यहां हर दंपत्ति की स्थिति को समझकर व्यक्तिगत इलाज योजना तैयार किया जाएगा।

इन्दिरा आईवीएफ के पास देशभर में 150 से अधिक क्लीनिक का मजबूत नेटवर्क है। यह संस्था अब तक लाखों दंपत्तियों को संतान सुख दिला चुका है। पटना साहिब का नया सेंटर इस प्रयास को और विस्तार देगा और आसपास के जिलों बक्सर, आरा, छपरा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर आदि के मरीजों के लिए भी यह एक सुलभ विकल्प होगा।

पटना साहिब में इन्दिरा आईवीएफ सेंटर की शुरुआत पूर्वी बिहार के लिए उम्मीद की नई किरण है। यह सिर्फ एक मेडिकल सेंटर नहीं, बल्कि उन सपनों का घर है जो मां-बाप बनने की चाहत में वर्षों से इंतजार कर रहे थे। तकनीक, सहानुभूति और समर्पण के साथ यह सेंटर अब नई कहानियों की शुरुआत करेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top