अब दूर नहीं वो दिन जब गूंजेगा – "अगला स्टेशन भूतनाथ रोड है, दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे"

Jitendra Kumar Sinha
0

 



पटना मेट्रो परियोजना में अब एक बड़ा सक्सेस पक्का होता दिख रहा है, और जल्द ही आपकी लंबी प्रतीक्षा खत्म होने वाली है—अब पटना में भी मेट्रो चलने वाली है! समाचारों के अनुसार, कॉरिडोर II का ऊँचाई वाला हिस्सा 2025 में बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक शुरू हो जाएगा, जिसमें कुल पाँच स्टेशन—पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ रोड, खेमनीचक और मलाही पकड़ी—शामिल हैं


इस रूट की लंबाई लगभग 6–6.6 किमी होगी और इसका 70% स्लैब और ट्रैक बिछाई जा चुकी है। पुटर के स्तंभों पर अब मेट्रो गति पकड़ने वाली है—नितिन नवीन, नगर विकास मंत्री ने निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं


इसके अलावा बूटनाथ रोड (Bhootnath Road) उस क्षेत्र में स्थित रहने वाले लोगों को राहत देगी—यह अगला स्टेशन होगा जहाँ दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे, जैसा कि हालिया वीडियो प्रचार में दिखाया गया है


कॉरिडोर II कुल 14.05 किमी लम्बा होगा, जिसमें पाँच एलिवेटेड और सात भूमिगत स्टेशन रहेंगे। इस एलिवेटेड हिस्से का निर्माण—308 यू-गर्डर—लगभग पूरे हो चुका है


यकीन मानिए, पटना मेट्रो की पहली उड़ान 2025 में होने वाली है और जब यह शुरू होगी, तब पटना की सड़कों पर भी वो ‘आधुनिक वाइब’ देखने को मिलेगी—जैसे आप मेट्रो में रहते सुनते आए होंगे: “अगला स्टेशन भूतनाथ रोड है, दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे…”


कहते हैं ना, बीते जमाने का सफर अब तेज रफ़्तार में बदलने वाली है—बिना शोर, बिना धुएँ, बस मेट्रो की सटल-सी रफ़्तार में। अपनी सीट की बगल वाली खिड़की से पटना का वैभव देखना बाकी है—बस 2025 का इंतज़ार बाकी है!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top