पटना के अटल पथ पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जब वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ गई। इस हादसे में महिला कांस्टेबल कोमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र में हुई जब पुलिस की टीम वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। तभी अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए निकल गई।
घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला कांस्टेबल कोमल ने दम तोड़ दिया। वहीं, घायल एसआई दीपक मणि और एएसआई अवधेश कुमार का इलाज जारी है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन गाड़ी में सवार दो अन्य लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी अवकाश कुमार खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल भी जाना। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
इस घटना को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब वर्दीधारी भी सुरक्षित नहीं हैं, बिहार में अपराधियों का राज है। उन्होंने इसे जंगलराज की वापसी करार देते हुए सरकार की नाकामी बताया।
यह हादसा न सिर्फ एक दर्दनाक दुर्घटना है बल्कि पुलिस व्यवस्था की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। जिस तरह से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, वह बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।
