बेंगलुरु भगदड़ के बाद RCB पर संकट: BCCI कर सकती है कड़ी कार्रवाई

Jitendra Kumar Sinha
0

 



बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत का जश्न मनाने के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भयावह भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया है और RCB के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।


BCCI के सचिव जय शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और बोर्ड मूकदर्शक बनकर नहीं बैठ सकता। यदि जांच में यह साबित होता है कि आयोजन में RCB की ओर से लापरवाही हुई है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक आयोजनों की जिम्मेदारी किसी भी टीम या फ्रेंचाइज़ी की होती है और बोर्ड इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश पहले से तय कर चुका है।


इधर, पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए RCB के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोजले और DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि टिकट वितरण और भीड़ नियंत्रण में भारी चूक की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।


राजनीतिक गलियारों में भी इस भगदड़ को लेकर हंगामा मच गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सफाई दी है कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया था, बल्कि RCB की जीत का सम्मान करने के लिए अधिकारी शामिल हुए थे। उन्होंने यह भी कहा कि भगदड़ स्टेडियम के गेट पर भीड़ के अधिक जमा होने के कारण हुई। दूसरी ओर विपक्षी भाजपा ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग कर दी है। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं।


सूत्रों के मुताबिक, BCCI अनुबंधों में पहले से यह शर्तें जोड़ता है कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन में यदि सुरक्षा मानकों की अनदेखी होती है तो बोर्ड संबंधित फ्रेंचाइज़ी पर जुर्माना, निलंबन या भविष्य के आयोजनों पर रोक जैसी सख्त कार्रवाई कर सकता है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि RCB पर कौन-सी कार्रवाई होगी।


RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद यह हादसा एक काले धब्बे की तरह सामने आया है। जहां टीम ने मैदान में इतिहास रचा, वहीं आयोजन प्रबंधन की चूक ने कई घरों को उजाड़ दिया। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे और कार्रवाई देखने को मिल सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top