प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिस्टर अय्यर (तनुज महाशब्दे) की अनुपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चाएँ हो रही हैं। बताया गया कि अय्यर, बबिता (मुनमुन दत्ता) और जेठालाल (दिलीप जोशी) तीनों मुख्य किरदार हाल के एपिसोड में नहीं दिखे । इसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने स्पष्ट किया कि इस समय यह तीनों महाबलेश्वर में छुट्टियों पर हैं, जबकि जेठालाल बिजनेस ट्रिप पर हैं, इसलिए वे कैमरे पर नहीं हैं ।
तनुज महाशब्दे शो छोड़ने या बाहर होने की अफवाहों में नहीं हैं। वह अभी भी टीम का हिस्सा हैं, और कुछ समय के लिए स्क्रिप्ट के हिसाब से उनकी भूमिका फिलहाल रुकाई गई है ।
इसके अलावा, अन्य स्रोत बताते हैं कि तनुज महाशब्दे अभी भी अविवाहित हैं और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि “मैं रियल‑लाइफ में पोपटलाल हूँ” । उन्होंने अपनी कॅरियर में दिलीप जोशी और अन्य टीम के सदस्यों से मिली मदद की भी विस्तार से तारीफ़ की।
तो सीधा उत्तर यह कि तनुज महाशब्दे ने किसी तरह का शो अलविदा नहीं कहा है—उनकी गैर-मौजूदगी कहानी की ज़रूरत और शूटिंग ब्रेक के चलते है, न कि किसी विवाद या स्थायी विदाई के कारण।