तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक साक्षात्कार में स्पष्ट कहा कि वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं और स्वयं "किंग मेकर" की भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनावों के पहले वे जल्द ही राजद में फिर सक्रिय प्रचार करेंगे, भले ही उन्हें छह साल के लिए पार्टी छोड़ने का फैसला लाया गया हो।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें पार्टी में और बाहर कई दुश्मन मिलते हैं—"अब तो पग‑पग पर दुश्मन" की स्थिति बनी हुई है—लेकिन उनका कहना है कि वे अपने काम और जनसेवा के ज़रिये सारी मुश्किलों का सामना करेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी को उनकी पूरे विश्वास और समर्थन के साथ मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए और खुद वे वही करेंगे जो उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने किया—जमीन से जुड़े रहकर, निर्भय होकर मांगों को आवाज़ देना
