सऊदी अरब के रेगिस्तान में - 'मशरूम रॉक'

Jitendra Kumar Sinha
0




सऊदी अरब, जो दुनिया में तेल और इस्लामी विरासत के लिए जाना जाता है, अब धीरे-धीरे अपने अनोखे प्राकृतिक भू-दृश्यों के कारण भी वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। ऐसे ही अद्भुत और रहस्यमयी स्थलों में से एक है 'मशरूम रॉक', जो सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित है।

वाडी अल दीसाह नामक घाटी की ओर बढ़ते समय, पर्यटकों को एक बेहद अनोखी चट्टान दिखाई देता है, जिसे 'मशरूम रॉक' कहा जाता है। यह चट्टान अपने नाम की तरह ही हूबहू एक विशाल मशरूम जैसी दिखती है। इसकी आकृति इतनी सटीक और अद्वितीय है कि एक बार देखने पर कोई भी सोच में पड़ जाए कि यह प्रकृति की देन है या किसी कलाकार की कारीगरी।

मशरूम रॉक कोई साधारण चट्टान नहीं है। यह प्राकृतिक रूप से बनी हुई भू-रचना है, जो हजारों वर्षों तक तेज़ हवाओं, रेत के तूफानों और मौसम के बदलावों के कारण आज यह अद्भुत आकार ले पाई है। इसकी पतली 'टांग' और ऊपर चौड़ी 'टोपी' जैसी संरचना देखने में बिल्कुल वैसी लगती है जैसे किसी विशाल मशरूम को रेगिस्तान में रख दिया गया हो।

जब सूरज की किरणें इस चट्टान पर पड़ती हैं, तो यह और भी अद्भुत दिखाई देती है। खासकर सुबह और शाम के समय इसकी छाया रेगिस्तान की सुनहरी रेत पर लंबी होकर फैलती है, तब यह दृश्य किसी जादुई फिल्म जैसा लगता है। फोटोग्राफरों और रोमांचप्रेमियों के लिए यह जगह किसी खजाने से कम नहीं।

वाडी अल दीसाह और मशरूम रॉक का क्षेत्र उन लोगों के लिए स्वर्ग है जो भीड़-भाड़ से दूर शांतिपूर्ण वातावरण में प्रकृति की अनमोल रचनाओं का आनंद लेना चाहते हैं। यहाँ की शांत हवा, पहाड़ों से घिरी घाटियाँ और बीच में खड़ी यह मशरूम रॉक पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती है।

सऊदी सरकार अब अपने पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में जुटी हुई है और 'विजन 2030' के अंतर्गत देश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने लाने का प्रयास कर रही है। मशरूम रॉक जैसे स्थल इस पहल का एक अहम हिस्सा बनते जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top