बिहार के भोजपुर में पुलिस पर हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत, एक घायल

Jitendra Kumar Sinha
0




बिहार के भोजपुर जिले (आरा – शाहपुर थाना क्षेत्र, वार्ड नंबर 3) में शराब तस्करी की सूचना पर बुधवार शाम उत्पाद विभाग की टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो स्थानीय ग्रामीणों ने उस पर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर और फायरिंग की घटनाओं में एक जवान भी घायल हो गया। तनाव बढ़ने पर उत्पाद विभाग की टीम की ओर से आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिससे एक 45 वर्षीय युवक—जगदीश यादव के बेटे सुशील यादव—की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक, उत्तम यादव, गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।


मरने वाले युवक पर पहले से ही कुछ मामले दर्ज थे। अपराध और शराब तस्करी के विरोध में स्थानीय लोग शाहपुर बाजार के पास सड़क जाम कर हंगामा करते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप लगाने लगे और मुआवजे की मांग की। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, जिनमें थानाध्यक्ष, एसडीएम और एसडीपीओ शामिल थे, मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद से मौके पर पुलिस कैंप लगा हुआ है और मामले की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top