एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत: इंग्लैंड को 336 रन से हराया, गिल और आकाश दीप ने मचाया धमाल

Jitendra Kumar Sinha
0

 




भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक सफलता हासिल की, जब उन्होंने एडग्बैस्टन मैदान पर 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत ना सिर्फ टीम इंडिया की विदेश में सबसे बड़ी टेस्ट जीत साबित हुई, बल्कि यह मैदान पर उनका पहला टेस्ट मैच भी था—अब तक 10 प्रयासों में से यह पहली जीत है


टीम इंडिया की इस धांसू जीत में कप्तान शुबमन गिल ने अहम् भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रनों की पारी खेली—दोनों पारी खेलकर वह पहले कप्तान बने जिन्होंने इंग्लैंड में डबल सेंचुरी और फिर सेंचुरी जड़ी । कुल मिलाकर उन्होंने एक ही टेस्ट में 430 रनों की रिकॉर्ड रन-टोटल दी—जो एक कप्तान द्वारा इंग्लैंड में टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है


बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, लेकिन मोहम्मद सिराज और खासकर आकाश दीप ने बढ़िया प्रदर्शन किया। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, वहीं आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6/99 की शानदार कार्यवाही की और पूरे मैच में 10 विकेट लेकर टीम की जीत की नींव रखी


यह प्रदर्शन न सिर्फ टीम के लिए ऐतिहासिक था, बल्कि भारत के तेज गेंदबाजों और युवा कप्तान की क्षमता का भी सशक्त प्रमाण था। शुबमन गिल ने कहा कि यह टीम उन चुनौतियों से निपटने में सक्षम है जो इंग्लैंड के हालात में झेलनी पड़ती हैं, और यह टीम अब तक की श्रेष्ठ साबित हुई है


इस शानदार जीत ने पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। अब तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होगा, जहां टीम इंडिया लॉर्ड्स की प्रतिष्ठित विकेट पर जीत की लकीर खींचने को लेकर उतावली होगी


अगर आप शुबमन गिल की कप्तानी, आकाश दीप की दिल छू लेने वाली गेंदबाजी, या इस सीरीज के अगले पड़ाव पर चर्चा करना चाहें—मैं पूरी जानकारी के साथ तैयार हूँ!


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top