ट्रंप का मस्क पर हमला: “अमेरिका पार्टी” को बताया भ्रमित और नाकाम होने वाला कदम

Jitendra Kumar Sinha
0

 



डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पहल "अमेरिका पार्टी" पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस पार्टी को "भ्रमित करने वाली", "गैरज़रूरी" और "नाकाम होने के लिए बनी" बताया। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका की राजनीति में तीसरी पार्टी का कोई स्थान नहीं है और इतिहास में भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जब कोई तीसरी पार्टी स्थायी रूप से सफल रही हो। उन्होंने कहा कि मस्क इस तरह की पार्टी बनाकर केवल भ्रम और अराजकता फैला रहे हैं।


ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क खुद इस वक्त उलझन में हैं और राजनीतिक पटल पर खुद को प्रासंगिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि वह “ट्रेन हादसे” की तरह हैं और इस तरह की पहल से कुछ हासिल नहीं होगा। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की तुलना एक “स्मूद रनिंग मशीन” से की और कहा कि वह अमेरिका के लिए सबसे कारगर राजनीतिक दल है।


इससे पहले मस्क ने "अमेरिका पार्टी" की घोषणा करते हुए कहा था कि मौजूदा दो प्रमुख दल—डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स—एक ही "यूनिपार्टी" का हिस्सा बन चुके हैं और जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। मस्क ने ट्विटर (अब X) पर एक पोल का ज़िक्र किया जिसमें 65% लोगों ने एक नए विकल्प के पक्ष में मतदान किया था। उनका कहना है कि यह पार्टी मुख्य रूप से कुछ चुनिंदा सीनेट और हाउस सीटों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जहां बदलाव की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।


ट्रंप ने मस्क पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर अनिवार्यता हटाने से जुड़ी रिपब्लिकन नीति का पहले समर्थन किया था, लेकिन अब जब वही नीतियां लागू हो रही हैं, तो मस्क उस पर सवाल उठा रहे हैं। ट्रंप ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि शायद मस्क को वापस जाकर "डॉजकॉइन" खानी पड़े।


मस्क और ट्रंप के बीच की यह तकरार अमेरिकी राजनीति में दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। एक तरफ जहां ट्रंप खुद को पारंपरिक राजनीति के मजबूत स्तंभ के रूप में पेश कर रहे हैं, वहीं मस्क नए विकल्प की पेशकश कर रहे हैं जो पारंपरिक ढांचे को चुनौती देता है। लेकिन अमेरिका की दो-पार्टी व्यवस्था में किसी तीसरे दल के लिए टिक पाना बेहद कठिन रहा है।


फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क की यह “अमेरिका पार्टी” सिर्फ सोशल मीडिया की सनसनी बनकर रह जाती है या वाकई अमेरिकी राजनीति में कोई नई लहर ला पाती है। वहीं ट्रंप इस पहल को साफ तौर पर खतरे के रूप में नहीं, बल्कि एक असफल प्रयोग के तौर पर देख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top