विधानसभा चुनाव 2025 - पटना प्रशासन का मास्टरप्लान - 16 कोषांगों से होगी निष्पक्ष चुनाव की निगरानी

Jitendra Kumar Sinha
0

 




बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी और सहभागितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पटना ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने बुधवार को बताया है कि चुनाव कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुल 16 विशेष कोषांगों का गठन किया गया है। इन कोषांगों में वरीय नोडल पदाधिकारियों और नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है, ताकि किसी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सभी कोषांगों को समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया है कि चुनाव में संलग्न प्रत्येक पदाधिकारी और कर्मी को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

जिला प्रशासन द्वारा गठित कोषांगों में- कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी, आईटी, एसएमएस, प्रतिवेदन एवं वेबकास्टिंग कोषांग, स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी वीटीआर उन्नयन कोषांग, विधि-व्यवस्था और सुरक्षा योजना कोषांग, ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर एवं ईटीपीबीएमएस कोषांग, मीडिया, सोशल मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, जिला संचार योजना एवं डीईएमपी कोषांग, निर्वाचक नामावली एवं मतदान केन्द्र एएमएफ कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, प्रेक्षक एवं प्रोटोकॉल कोषांग शामिल हैं। इन सभी कोषांगों का उद्देश्य है कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया है कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला स्वीप कोर कमिटी लगातार सक्रिय है और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

पटना जिले में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें 5665 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जो 2982 मतदान केन्द्र अवस्थितियों (Polling Station Locations) में स्थित हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि हर मतदाता को सहज और सुरक्षित वातावरण में मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान सभी कोषांगों के बीच समन्वय और तालमेल ही सफलता की कुंजी है। इस बार का लक्ष्य है कि चुनाव केवल औपचारिकता न रहकर लोकतांत्रिक भागीदारी का वास्तविक उत्सव बने।

पटना जिला प्रशासन का यह मास्टरप्लान बताता है कि चुनाव को सफल बनाने के लिए कितनी गहन तैयारी की जा रही है। 16 कोषांगों की व्यवस्था, व्यापक प्रशिक्षण और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम इस बार के विधानसभा चुनाव को और भी भयमुक्त, पारदर्शी और जनसहभागिता वाला बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top