रेल यात्रा अब सिर्फ टिकट तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यात्रियों को अपने लगेज यानि सामान पर भी ध्यान देना होगा। रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि अगर कोई यात्री निर्धारित सीमा से ज्यादा वजन का सामान लेकर ट्रेन में सफर करेगा, तो उसे शुल्क देना पड़ेगा। यह नियम पहले से मौजूद था, लेकिन अब रेलवे ने इसे सख्ती से लागू करने का फैसला किया है।
बिलकुल हवाई यात्रा की तरह, रेल यात्रियों को भी अब अपने लगेज का वजन स्टेशन पर कराना होगा। इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन लगाई जा रही हैं। शुरूआत में यह व्यवस्था दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन और इटावा जैसे बड़े स्टेशनों पर लागू की जाएगी। धीरे-धीरे इसे पूरे देश के स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।
रेलवे ने अलग-अलग श्रेणियों के यात्रियों के लिए लगेज सीमा तय कर रखी है। एसी प्रथम श्रेणी के लिए 70 किलो तक, एसी टू-टियर के लिए 50 किलो तक, एसी थ्री-टियर और स्लीपर श्रेणी के लिए 40 किलो तक और सामान्य श्रेणी : 35 किलो तक। अगर यात्री इससे ज्यादा वजन का सामान लेकर चलते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
सिर्फ वजन ही नहीं, बल्कि सामान के आकार पर भी रेलवे की नजर होगी। अगर कोई यात्री बहुत बड़ा लगेज लेकर आता है, जो जगह घेरता है या अन्य यात्रियों को दिक्कत देता है, तो उस पर भी अलग से जुर्माना लगाया जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कई यात्री ट्रेन में जरूरत से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करते हैं। इससे न सिर्फ ट्रेन में भीड़ और अव्यवस्था बढ़ती है, बल्कि अन्य यात्रियों को भी परेशानी होती है। वहीं, रेलवे को अतिरिक्त वजन के कारण तकनीकी और सुरक्षा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह कदम यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा अनुशासन सिखाने के लिए भी है। जिस तरह फ्लाइट में निर्धारित सीमा से अधिक सामान पर शुल्क देना पड़ता है, उसी तरह अब रेल यात्रा में भी यही व्यवस्था लागू होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने सामान का वजन जांच लें। जरूरत से ज्यादा सामान होने पर अतिरिक्त शुल्क रेलवे पार्सल काउंटर पर जमा कराना बेहतर होगा, ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।
रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। अब रेल सफर और अनुशासित होगा और यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव भी मिलेगा। इसलिए अगली बार ट्रेन पकड़ने से पहले अपने बैग का वजन जरूर जांच लें, वरना जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।
