बिहार को दिवाली-छठ पर रेलवे का तोहफा

Jitendra Kumar Sinha
0

 



रेल मंत्रिमंडल ने बिहार के लिए एक जबरदस्त तोहफा तय कर दिया है—चुनावी साल के रंग में पटना को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा, दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए अन्य राज्यों से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए पूरे 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन रन कराने की घोषणा की गई है।


जि़क्र है पटना–पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस की, जो यात्रियों को तेज़ और आरामदेह सफर का अनुभव देगी। इसके साथ ही चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का आगाज़ होगा—गया से दिल्ली, छपरा से दिल्ली, मुज़फ्फरपुर से हैदराबाद और सहरसा से अमृतसर के लिए। इसके अलावा वैशाली से कोडरमा तक बुद्ध सर्किट ट्रेन चलाने का प्रावधान रखा गया है।


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में प्रेस वार्ता में बताया कि पटना में एक रिंग रेलवे नेटवर्क बनाए जाने की योजना भी है, ताकि राजधानी शहर में आवाजाही और बेहतर हो सके। इसके अलावा, बिहार में कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिली है—लाखीसराय-बक्सर के बीच तीसरी और चौथी लाइन, भागलपुर के सुल्तानगंज को देवघर से जोड़ने वाली लाइन और राज्यभर में रेल ओवरब्रिज व अंडरब्रिज निर्माण की तैयारियाँ शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top