सीबीआई ने अनिल अंबानी के घर पर मारा छापा, 17 हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में कार्रवाई

Jitendra Kumar Sinha
0

 



CBI ने शनिवार सुबह मुंबई के कफ़ परेड स्थित अनिल अंबानी के प्राइमरी रेजिडेंस 'सीविंड' पर छापा मारा। यह छापेमारी 17,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड मामले की जांच के तहत की गई थी। छापेमारी सुबह लगभग 7 बजे शुरू हुई और सात से आठ अधिकारी परिसर में गए, तब से तलाशी जारी है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस दौरान अनिल अंबानी और उनका परिवार घर पर ही मौजूद थे।

यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 4 अगस्त को अनिल अंबानी से पूछताछ और उनके कई सीनियर अफसरों को PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत समन जारी करने के कुछ दिनों बाद आई है। इनमें उनके करीबी सहयोगी अमिताभ झुनझुनवाला और सतीश सेठ शामिल हैं, जिन पर ED ने पहले से नजर रखी हुई थी। अब तक कम से कम छह समन जारी किए जा चुके हैं।

सारांश में, CBI की यह कार्रवाई ED की चल रही जांच के दायरे का हिस्सा है, और दोनों एजेंसियां रिलायंस ADA ग्रुप से जुड़े इस बड़े कथित बैंक फ्रॉड मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top