भारत के अग्नि-5 मिसाइल परीक्षण पर पाकिस्तान का विरोध, कहा शांति और सुरक्षा के लिए खतरा

Jitendra Kumar Sinha
0

 



पाकिस्तान ने भारत द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को कड़ा विरोध जताते हुए बताया कि यह कदम क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर शांति, सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करता है। इस्लामाबाद के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अपनी साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के मिसाइल परीक्षण और हथियारों की बढ़ती खरीद केवल पाकिस्तान की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरनाक प्रवृत्ति हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की इस सैन्य तीव्रता में हो रही विकास पर अनदेखी कर रहा है। शफकत अली खान ने यह भी आरोप लगाया कि चुनींदा और भेदभावपूर्ण निर्यात नियंत्रण नियमों के कारण भारत को इस तरह की अस्थिरता बढ़ाने वाली क्षमताओं को विकसित करने का अवसर मिल रहा है। इस प्रकार उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अग्नि-5 के परीक्षण को उसने शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा मानते हुए आलोचनात्मक प्रतिक्रिया दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top