पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के हालिया परमाणु धमकी भरे बयानों पर तीखा हमला किया और उन्हें सूट में ओसामा बिन लादेन तक कह डाला। रुबिन ने कहा कि इस तरह की भाषा किसी भी जिम्मेदार राष्ट्र के नेता के लिए शर्मनाक है और इससे पाकिस्तान की छवि एक आतंक समर्थक और गैर-जिम्मेदार परमाणु शक्ति के रूप में बनती है। उन्होंने सुझाव दिया कि आसिम मुनीर को अमेरिका में अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाए और उन्हें वीज़ा न दिया जाए जब तक वे अपने बयानों के लिए सफाई या माफी नहीं मांगते। रुबिन के मुताबिक, पाकिस्तान का यह रवैया दर्शाता है कि वह वैश्विक स्थिरता से अधिक अपने राजनीतिक और सैन्य हितों को प्राथमिकता देता है। भारत ने भी इन बयानों को गैर-जिम्मेदाराना और पाकिस्तान की पुरानी आदत बताया, जिसे वह वर्षों से दोहराता आया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि तीसरे देश की जमीन से इस तरह की परमाणु धमकियां देना न केवल खतरनाक है बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति के खिलाफ भी है।
