महिंद्रा ने लॉन्च किया BE 6 Batman Edition, कीमत 27.79 लाख रुपये, सिर्फ 300 यूनिट्स उपलब्ध

Jitendra Kumar Sinha
0

 



महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 का खास Batman Edition लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 27.79 लाख रुपये तय की गई है। यह एडिशन बेहद सीमित है और केवल 300 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे। कंपनी ने इसे बैटमैन की लोकप्रियता और उसके डार्क नाइट थीम पर तैयार किया है, जिससे यह कार सड़क पर किसी सुपरहीरो की झलक देती है।


कार का बाहरी लुक पूरी तरह सैटिन मैट ब्लैक फिनिश में है। गोल्ड-कलर्ड सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स, 20-इंच के खास अलॉय व्हील्स और डोर पर लगाए गए बैटमैन डिकेल इसे और भी दमदार बनाते हैं। इसके अलावा हब कैप्स, क्वार्टर पैनल, रूफ और बंपर पर भी बैटमैन का प्रतीक उकेरा गया है। अंदर की ओर चारकोल लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड गोल्ड फिनिश, सीटों और स्टीयरिंग पर गोल्डन स्टिचिंग, इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर बैटमैन एनीमेशन और कस्टम की-फॉब इसे बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग पहचान दिलाते हैं।


तकनीकी तौर पर यह वही BE 6 है जिसमें 79 kWh की बैटरी दी गई है। मोटर 282 bhp की ताकत पैदा करता है और रेंज लगभग 683 किलोमीटर तक जाती है। इसमें 140 kW DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिससे बैटरी केवल 20 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। यह एडिशन Rear-Wheel Drive कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।


बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर से दी जाएगी, जो इंटरनेशनल बैटमैन डे है। कीमत की बात करें तो सामान्य BE 6 की रेंज 18.90 लाख से 26.90 लाख रुपये तक जाती है। इस पर आधारित Batman Edition की कीमत सिर्फ 89,000 रुपये अधिक है, लेकिन डिजाइन और एक्सक्लूसिविटी इसे एक कलेक्टर्स आइटम बना देते हैं।


महिंद्रा का यह कदम न केवल बैटमैन फैंस के लिए एक तोहफा है बल्कि भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक नई पहचान भी है। BE 6 Batman Edition उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कार को सिर्फ वाहन नहीं बल्कि स्टाइल और पर्सनालिटी का हिस्सा मानते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top