प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन घंटे के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कुल ₹2,183 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन 52 परियोजनाओं में सड़कों का चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल और शहरी विकास से जुड़े काम शामिल हैं। इन परियोजनाओं के अंतर्गत कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन सुविधाओं की स्थापना, होम्योपैथिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल का शिलान्यास, synthetic हॉकी टर्फ, पशु अस्पताल तथा अनेक सांस्कृतिक स्मारकों का विकास शामिल है।
साथ ही जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में 9.7 करोड़ पात्र किसानों को ₹20,500 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के करीब 2.3 करोड़ किसानों को ₹4,600 करोड़ मिलेंगे, तथा वाराणसी जिले के 2.21 लाख किसानों को लगभग ₹48 करोड़ का लाभ होगा।
कार्यक्रम स्थल सेवापुरी विधानसभा की बनौली ग्राम सभा में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे और ‘काशी संसद खेल प्रतियोगिता’ के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। दिव्यांगों और वृद्धजनों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण जैसे मोटराइज़्ड ट्राइसाइकल आदि भी वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर की तैयारियों में सुरक्षा कड़े इंतजाम, ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी, तमाम वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल, ब्लॉक-वार विभाजन और विशेष पार्किंग जोन बनाए गए हैं ताकि आयोजन शांतिपूर्वक और सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके।
इस तरह प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा किसानों के लिए वित्तीय राहत और क्षेत्रीय विकास के लिहाज़ से वरदान साबित होगा।
