INDIA (विपक्षी) गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है—इसकी घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सहमति से की, और कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि “गठबंधन ने सर्वसम्मति से उनका नाम ठीक किया है”—अब यह सीपी राधाकृष्णन से मुकाबला करेंगे, जो NDA उम्मीदवार हैं; नामांकन दोनों 21 अगस्त 2025 को करेंगे. सुदर्शन रेड्डी ने जो प्रतिक्रिया दी, वह भी कुछ कम क्लासिक नहीं: उन्होंने कहा कि यह “वैचारिक लड़ाई” है, और यह कि INDIA ब्लॉक “देश की 60% से ज़्यादा आबादी का प्रतिनिधित्व करता है”—फिर उन्होंने NDA से अपील की कि वे उनका समर्थन करें
अब बात करें सुदर्शन रेड्डी की पृष्ठभूमि की—जेंडर टैगलाइंस छोड़िए, सीधे विवरण टटका-टटका: वे 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रांगा रेड्डी डिस्ट्रिक्ट में एक कृषि परिवार में जन्मे, लगभग ड्राइंग बोर्ड से कोर्ट रूम तक का ट्रैक यही था—उस्मानिया विश्वविद्यालय से 1971 में लॉ की पढ़ाई, फिर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाईकोर्ट (सीनियर एडवोकेट और फिर चीफ जस्टिस), फिर सुप्रीम कोर्ट (एडिशनल जज 2007 में और रिटायर 8 जुलाई 2011 को), और फिर मार्च 2013 में गोवा का पहला लोकायुक्त—but यह पायदान एक साल भी नहीं गड़ा: अक्टूबर 2013 में उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया
