बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस बार का रक्षाबंधन पटना में अपनी कजिन बहन डॉ. पिंकी कुमारी के साथ मनाया। पिंकी उनकी मौसी की बेटी हैं। तेज प्रताप ने उनके हाथों राखी बंधवाई और इस खास पल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए पिंकी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए भावनात्मक रूप से खास रहा, क्योंकि उन्होंने यह त्योहार परिवार की पारंपरिक सीमाओं से अलग मनाया।
तेज प्रताप ने बताया कि उनकी सात बहनें हैं, जिनमें से चार बहनों — हेमा, रागिनी, चंदा और अनुष्का — ने उन्हें डाक से राखी भेजी। हालांकि, उनकी तीन बड़ी बहनों — मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव — ने इस बार उनसे कोई संपर्क नहीं किया और न ही राखी भेजी। इस घटना ने एक बार फिर यह संकेत दिया कि तेज प्रताप और उनके परिवार के बीच चल रहा विवाद अब भी खत्म नहीं हुआ है।
पिछले कुछ समय से तेज प्रताप यादव का अपने परिवार से मतभेद और दूरी लगातार सुर्खियों में रही है। रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्यौहार पर भी इस दूरी का असर साफ दिखा। इसके बावजूद तेज प्रताप ने सार्वजनिक रूप से अपने बहनों के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे हालात जैसे भी हों, वह रिश्तों को दिल से निभाते रहेंगे।
