दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड की भच्ची पंचायत के उज्जैना गांव में बुधवार की शाम आयोजित सभा में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोगों से अपील की कि वे ऐसे व्यक्ति को चुनकर मुख्यमंत्री बनाएं, जो सामाजिक न्याय को मजबूत करे और बिहार में हत्या, दुष्कर्म व लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि भले ही वे इस समय राजद से अलग हैं, लेकिन जनता को चाहिए कि वे उसी उम्मीदवार को वोट दें जो रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करे, ताकि लोगों का पलायन रुक सके।
तेजप्रताप ने कहा कि अगर बिहार में रोजगार के अवसर पैदा होंगे तो यहां के लोगों को दिल्ली, पंजाब या महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने अपने पिता को ही अपना गुरु मानते हुए कहा कि वे उनके विचारों और सामाजिक न्याय की राह पर चल रहे हैं। वे प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते और उनका समाधान करते हैं, और जनता से भी आग्रह करते हैं कि वे सीधे लोगों के बीच जाकर उनकी दिक्कतें जानें और उनका निवारण करें।
उन्होंने कहा कि केवल भाषण देने से सामाजिक न्याय नहीं आता। अगर दलित, गरीब या जरूरतमंद बीमार है तो उसकी जान बचाना सबसे पहला काम होना चाहिए, क्योंकि वह जीवित रहेगा तो वोट देगा। तेजप्रताप ने लोगों से कहा कि अगर कोई बीमार है तो उसे उनके आवास पर लाकर इलाज कराएं, वे मदद करेंगे।
युवाओं से उन्होंने आह्वान किया कि सिर्फ राजनीति करने में समय न गंवाएं, बल्कि जनता की समस्याओं को समझें, उन्हें उठाएं और उनके समाधान के लिए प्रयास करें। उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि वह लूट-खसोट में लगी हुई है, और चाचा पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रोज हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, यहां तक कि अपराधी अस्पताल में घुसकर गोली मारने जैसी वारदात कर रहे हैं।
