संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत ने पाकिस्तान पर तीखी वार किया और उससे कहा कि वह अपनी जमीन पर मौजूद आतंकी ठिकानों को तुरंत बंद करे और उन आतंकियों को भारत के हवाले करे; भारत ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी पाकिस्तान स्थित कैंपों से आए थे और ऐसी हरकतों के लिए कोई सहिष्णुता नहीं बरती जाएगी। भारत ने यूएन में अपनी “जीरो टॉलरेंस” नीति दोहराते हुए पाकिस्तान की उस कथित नीतियों और समर्थन को चुनौती दी, जिसने पिछले दशकों में ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को पनाह दी, और कहा कि दुनिया अब यह देख रही है कि पाकिस्तान की धरती आतंकियों की पनाहगाह बन चुकी है। भारत ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 25 अप्रैल 2025 को 'रेज़िस्टेंस फ्रंट' का बचाव किया था और इसी संदर्भ में पाकिस्तान की विदेश नीति पर सवाल उठाए। यूएन के मंच पर भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि अगर कभी भी भारत के खिलाफ कोई आतंकी घटना हुई तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा और वैश्विक स्तर पर ऐसे ठिकानों के ख़िलाफ़ ठोस कार्रवाई की मांग की।
