तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' की घोषणा की है और अपनी नई पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड (काला बोर्ड) रखा है — यह जानकारी उन्होंने अपने आधिकरिक X हैंडल पर पोस्ट कर दी। पोस्टर और लॉन्च सामग्री में पार्टी का नारा—“जनशक्ति जनता दल, सामाजिक न्याय-सामाजिक हक-संपूर्ण बदलाव” और “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज — बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप” — जगह मिली है, साथ ही जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। जो दिलचस्प बात है वह यह कि तेज प्रताप ने पार्टी के पोस्टर पर महात्मा गांधी, बी.आर. अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर जैसे पांच बड़े नेता-महापुरुषों की तस्वीरें शामिल की हैं, पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी को पोस्टर में जगह नहीं दी है — इस वजह से राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। तेज प्रताप के लिखे संदेश में उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार के समग्र विकास के लिए समर्पित है और वह “सम्पूर्ण बदलाव” के लिये लड़ने को तैयार हैं — यह अलगाव और नई राजनीति का संकेत माना जा रहा है। इस कदम के बाद बिहार की सियासत में समीकरण बदलने की संभावना है; अगर चाहें तो मैं इस खबर का और छोटा सार, पृष्ठभूमि (क्यों हुआ अलगाव) या राजनीतिक असर पर विश्लेषण जोड़ दूँ।
तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल', पोस्टर से लालू-राबड़ी गायब
सितंबर 27, 2025
0
Tags
