इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने 10 से 15 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं। यह हादसा अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल के बीच हुआ। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ घायल लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रक के नीचे एक बाइक फंस गई थी, जिसे वह घसीटता हुआ चला जा रहा था। बाइक में आग लगने के कारण धीरे-धीरे ट्रक भी जल उठा। ट्रक की चपेट में आने से एक युवक वहीं मर गया, बाद में लोगों ने उसकी लाश को ट्रक से अलग किया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाकर घायल लोगों को पास के अस्पतालों — बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल — में भर्ती कराया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है।
